fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः आग में जलकर खाक हो गई कबाड़ की पूरी दुकान, तहसीलदार ने लिया जायजा, दुकानदार ने मांगा मुआवजा

चंदौली। शहाबगंज कस्बा स्थित वाहन स्टैंड के समीप कबाड़ की दुकान में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे दुकान में रखा हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। फायरब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार से दुकानदार ने मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई।

चकिया के मोहम्मदाबाद निवासी सुनील चौहान पुत्र रामाश्रय चौहान की शहाबगंज वाहन स्टैंड के पास कबाड़ की दुकान है। लोगों के अनुसार दुकान के पीछे खेत में रखे हुए कूड़े में पहले आग लगी थी। धीऱे-धीरे आग सुलगते-सुलगते दुकान तक पहुंच गई और दुकान को भी अपनी आगोश में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यह देख आसपास के लोगों ने दुकानदार व फायरब्रिगेड को फोनकर अगलगी की घटना की सूचना दी। फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना के बाद मौके पर चकिया तहसीलदार भी पहुंचे। दुकानदार ने उसने मुआवजा दिलाने की मांग की। बताया कि अगलगी की घटना में काफी नुकसान हुआ है। इससे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!