fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

सुनो…सुनो…चकिया में पालीथिन पूरी तरह बैन, अभियान चलाकर होगी कार्रवाई

संवाददाताः तरुण भार्गव

चंदौली। पर्यावरण के लिए घातक पालीथिन पर रोक को लेकर नगर पंचायत प्रशासन ने कमर कस ली है। इस पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए मंगलवार को इसको लेकर नागरिकों को जागरूक भी किया गया। लाउडस्पीकर के जरिए इसके बाबत हिदायत दी गई। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। सख्ती से व्यापारियों में खलबली मची रही।

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम ने बताया कि शासन के निर्देश पर नगर में पालीथिन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसका उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से प्लास्टिक के इस्तेमाल से परहेज करने की अपील की। कहा कि सामान की खरीदारी करने जाएं तो अपने साथ कैरी बैग जरूर ले जाएं। पालीथिन प्रदूषण का सबसे बड़ा कारक माना गया है। इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती है। वहीं आक्सीजन की क्षमता को भी प्रभावित करता है। लोग पालीथिन का इस्तेमाल कर फेंक देते हैं, इससे नालियां भी जाम व चोक होती हैं। इससे बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या पैदा होती है। ईओ ने आमजन से पालीथिन से परहेज की इस मुहिम में साथ देने की अपील की। दुकानदारों को हिदायत दी कि यदि निर्देश का उल्लंघन किया तो कार्रवाई तय है।

Back to top button
error: Content is protected !!