fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः आंदोलन को कमर कस रहे सपाई, पूर्व विधायक ने भरा जोश

संवाददाताः मुरली श्याम

चंदौली। आगामी 15 जुलाई को तहसील मुख्यालयों पर आयोजित आंदोलन को लेकर सपाई कमर कस रहे हैं। मंगलवार को चकिया नगर स्थित मां काली जी परिसर में विधानसभा इकाई की बैठक में प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान पूर्व विधायक पूनम सोनकर सहित वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेशभर के सभी तहसील मुख्यालयों पर 15 जुलाई को ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा की गई धांधली केे विरोध और बढ़ती महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों को आंदोलन किया जाएगा।
कहा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, नौजवानों की बेरोजगारी, किसानों पर थोपे जा रहे काला कृषि कानून, महिलाओं से दुर्व्यवहार, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, कार्यकर्ताओं को फर्जी केस में फंसाने, और प्रशासन द्वारा सत्ता के दुरुपयोग पर राज्यपाल का ध्यान आकर्षित कराने के लिए समाजवादी पार्टी चंदौली जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपेगी। विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव ने 15 जुलाई को 11 बजे चकिया तहसील पर अधिक से अधिक संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पहुंचने की अपील की। इस दौरान सपा नेता प्रवीण सोनकर, दशरथ यादव, बचाउ प्रजापति, सुधाकर कुशवाहा, मुस्ताक अहमद खान, सुरेंद्र चाौहान, संजय यादव, संतोष यादव, टमाटर यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरथ सोनकर, प्रदेश सचिव राजेश यादव, शमशेर यादव, महेंद्र सिंह, विनोद सोनकर, रामकृत एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!