fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः धनी एप के नाम पर लोगों को कंगाल बनाने वाले छह साइबर जालसाज गिरफ्तार

चंदौली। धनी एप के नाम पर लोगों को कंगाल बनाने वाले छह साइबर जालसाजों को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को विकास भवन के समीप अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया। फर्जी ढंग से दूसरों की आइडी लेकर उनके नाम पर धनी फाइनेंस कंपनी से लोन लेते थे। उनके पास से 94,920 रुपये नकदी, पांच लाख रुपये कीमत से 20 मोबाइल, 13 पासबुक, तीन वोटर कार्ड, 16 चेक बुक, 10 पैन कार्ड, 35 सिम कार्ड, 42 रूपे कार्ड, 36 आधार कार्ड, एक सोने की अंगूठी, लैपटाप, दो एइपीएस मशीन, दो बाइक, एक चार पहिया वाहन समेत अन्य वस्तुएं बरामद किया है।

एएसपी आपरेशन सुखराम भारती ने बताया कि जालसाज पिछले तीन माह में 40-45 लोगों को निशाना बना चुके थे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी। पिछले दिनों भुक्तभोगी हरवंश पांडेय ने एसपी अंकुर अग्रवाल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके और बेटे के नाम पर 10-10 हजार रुपये का आनलाइन लोन ले लिया है। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। साइबर सेल व इलेक्ट्रानिक स्रोतों के जरिए जालसाजी में रैकेट के शामिल होने के सुराग मिले। सटीक लोकेशन मिलने पर पुलिस ने छह आरोपितों को पकड़ा।

ये हैं पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
गिरोह का सरगना वाराणसी के लंका थाना के सुसवाही के सत्संग बिहार कालोनी निवासी दिलीप कुमार सिंह, महामना कालोनी के रहने वाले धीरज कुमार, चंदौली के सकलडीहा कोतवाली के अवाजापुर गांव के नारायण कुशवाहा, बलुआ के कैली के राहुल सिंह, भदोही के औराई थाना के पुरूषोत्तमपुर निवासी अजीत कुमार मौर्या और बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चौनपुर थाना के रमौली के रहने वाले प्रांजल पांडेय शामिल है। इनमें बैंक में लोन दिलाने के काम करने वाले कर्मियों के साथ ही ओला टैक्सी सेवा में अपने वाहन चलवाने वाले वाहन मालिक तक शामिल हैं। आरोपितों में इंटर पास से लेकर बीसीए की पढ़ाई करने वाले शामिल रहे। इसलिए आनलाइन ढंग से लोगों को शिकार बनाना उनके लिए मुश्किल नहीं था। एएसपी ने बताया कि ओला यात्रियों के आधार व पैन कार्ड का इस्तेमाल जालसाजी में किया गया। इसके अलावा बैंक में लोन दिलाने का काम करने वाला यहीं से आधार कार्ड व पैन कार्ड का जुगाड़ करता था। मोबाइल दुकानदारों को पैसा देकर भी दूसरों के आधार व पैन कार्ड ले लेते थे।

खाते में 20 लाख रुपये जमा कर चुके थे जालसाज
एएसपी ने बताया कि जालसाजों ने लोगों को ठगकर अपने खाते में 20 लाख रुपये से अधिक जमा करा लिए हैं। उनके खातों को ब्लाक करने के लिए संबंधित बैंकों को पत्र भेजा जाएगा।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!