fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

चंदौलीः आधी रात को सड़क किनारे एंबुलेंस में ही करा दिया सुरक्षित प्रसव, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

 

चंदौली। स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए आपात स्थिति में सड़क किनारे सरकारी एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया। अच्छी बात यह कि जच्चा और बच्चा दोनों  पूरी तरह स्वस्थ हैं। घटना शनिवार देर रात की है। आधी रात को भीषण कोहरे के बीच जिस तरह से एंबुलेंसकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय दिया उसकी प्रशंसा हो रही है।
कटसिला गांव निवासी शिव शर्मा की गर्भवती पत्नी अंजू देवी को बीती रात अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी तो परिजनों ने जिला अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस कर्मी फौरन मौके पर पहुंचे और गर्भवती को अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन गांव के नहर के पास ही प्रसव होने लगा तो एंबुलेंस रोक दी और सूझबूझ दिखाते हुए पायलट किशुन कुमार और एमटी संदीप कुमार ने सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा व बच्चा सुरक्षित बताए जा रहे हैं, प्रसव के उपरांत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में दोनों को चिकित्सकों की देखरेख में भर्ती करा दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!