fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डिप्टी सीएम के दौरे के बाद चंदौली के आलाधिकारियों की लापरवाही की हो रही चर्चा, पिछड़े जिले में चल रही लूट खसोट

चंदौली। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को जिले में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तमाम कमियां पकड़ीं। निर्माण कार्य में अनियमितता के साथ ही मैटेरियल की गुणवत्ता पर भी असंतोष जाहिर किया। कार्यदायी संस्था को रिकवरी तक की चेतावनी दे डाली। हालांकि यह कमी जिले के अधिकारियों को आज तक नहीं दिखी। इसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

 

जिले में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। डिप्टी सीएम सबसे पहले वहीं पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी। इस दौरान तमाम तरह की कमियां उजागर हुईं। निर्माण कार्य के मानक के साथ ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर भी उपमुख्यमंत्री ने असंतोष जाहिर किया। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को फटकार लगाई। वहीं विभागीय अधिकारियों को भी चेताया। कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ तो कार्यदायी संस्था से चवन्नी तक की वसूली की जाएगी।

 

डिप्टी सीएम को यह कमी पहली बार में ही दिख गई और उन्होंने संज्ञान लेते हुए सुधार के निर्देश दिए। हालांकि जिले के आला अधिकारियों को यह गड़बड़ी आज तक नहीं दिखी। इसको लेकर न कोई मामला सामने आया और न ही किसी तरह की कार्रवाई हुई। ऐसे में कार्यदायी संस्था के साथ ही अधिकारियों की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है।

Back to top button