चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के जोगवा गांव में शनिवार की रात चोरों ने दवा व्यवसायी कृष्णानंद दुबे (सेहरू) के घर में घुसकर तकरीबन पांच लाख के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजन सन्न रह गए। सूचना के बाद धीना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम औऱ डाग स्क्वायड के जरिये गहन जांच की जा रही है।
कृष्णानंद दुबे नई बाजार में दवा का कारोबार करते हैं। शनिवार की रात परिवार के सदस्य खाना खाने के गहरी नींद में सो गए। देर रात चोर चैनल गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए। जिस कमरे में आभूषण में रखे थे, उसका भी ताला चटकाया और इत्मिनान से आलमारी और बक्सों को खंगाल डाला। सुबह परिजन उठे तो ताला टूटा देख सन्न रह गए। भुक्तभोगी के अनुसार 10 हजार नकदी और 5 से 6 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।