
वाराणसी। सारनाथ थाना अंतर्गत श्रीनगर कालोनी में टीनशेड के कच्चे घर में बुधवार को सड़ी अवस्था में दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। दुर्गंध से परेशान पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया है और मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिहार के भोजपुर जनपद के रहने वाले पिता-पुत्र यहीं रहकर मजदूरी का काम करते थे। संभवतः बीमारी से दोनों की मौत हुई है।
सहायक पुलिस आयुक्त कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सुबह श्रीनगर कालोनी के अंकित मौर्य ने 112 नंबर पर फोन कर बताया कि उनके घर से सटे मकान से बदबू आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर बेड पर दो दो शव सड़ी स्थिति में मिले। देखने से लगा रहा था कि तकरीबन एक सप्ताह पहले दोनों की मौत हो गई थी। पड़ोसियों ने बताया कि बिहार निवासी जीतन ओझा किसी मौर्या की जमीन पर टीनशेड डालकर अपने पुत्र के साथ रहते थे और मजदूरी का काम करते थे। कुछ दिनों से बीमार भी चल रहे थे। संभवतः बीमारी से ही दोनों की मौत हुई है। सहायक आयुक्त ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि मौके के कारणों का पता चल सके।