चंदौली। चकिया स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शपथ ग्रहण समारोह, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और भाषण के जरिये संविधान की महत्ता बताई। साथ ही देश के संविधान और एकता को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संगीता सिन्हा ने की। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस भारतीय जनमानस के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक है। यह दिवस हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की दूरदृष्टि और प्रगतिशील सोच का प्रतीक है, जो व्यक्तित्व विकास और सामाजिक सामंजस्य का मार्गदर्शन करता है। राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर श्री पवन कुमार सिंह ने छात्रों को संविधान के सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, और राजनीतिक महत्व को समझाते हुए समानता, स्वतंत्रता, न्याय, और बंधुत्व के महत्व पर प्रकाश डाला।
पोस्टर प्रतियोगिता में शालू गुप्ता ने प्रथम, शीतल चौरसिया ने द्वितीय, और कुमारी पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सांत्वना पुरस्कार दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में शिवम सिंह और शीतल चौरसिया ने प्रथम, सुशील कुमार मौर्य ने द्वितीय, और शबा परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निधि कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला। निर्णायक मंडल में डॉ. प्रियंका पटेल, श्री पवन कुमार सिंह, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. शमशेर बहादुर, और डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका पटेल ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पवन कुमार सिंह ने किया।