चंदौली। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में मंगलवार को सकलडीहा इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के 79 स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्काउट-गाइड छात्रों ने संविधान की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड ज्ञान परीक्षा से बच्चों में आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। ऐसी परीक्षाएं भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी में सहायक होती हैं। उन्होंने बताया कि चंदौली जिले के स्काउट गाइड्स ने प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विगत वर्षों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिससे उन्हें संस्थान की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।
परीक्षा का संचालन जेपी रावत, अंजू कुमारी, संजीव कुमार यादव, और पूजा यादव के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर संविधान दिवस भी मनाया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों और उपस्थित जनों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। संविधान की रक्षा और उसके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में सैयद अली अंसारी सहित कई शिक्षक एवं आयोजक उपस्थित रहे।