
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने इलिया चौकी प्रभारी मनेश शंकर को लाइनहाजिर कर दिया है। उनके खिलाफ पैसे लेकर वारंटी को छोड़ने का आरोप लगा है। सीओ की जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद एसपी ने कार्रवाई की। इससे महकमे में खलबली मची है।
एसपी के निर्देश पर पुलिस इस समय वारंटियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। इलिया चौकी इंचार्ज ने जिस वारंटी को पकड़ा था, उसके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। आरोप है कि गिरफ्तार वारंटी दूसरे हल्का का था। चौकी इंचार्ज ने पैसे लेकर उसे छोड़ दिया। इसकी जानकारी होने के बाद एसपी ने सीओ चकिया से प्रकरण की जांच कराई।
सीओ की जांच में आरोपों में सत्यता मिली। इस पर एसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइनहाजिर कर दिया है। एसपी ने कहा कि सीओ की रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने के बाद चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की गई है।