चंदौली। सकलडीहा विकासखंड के मधुबन ग्राम सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंदौली के पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडे का लगाया गया शिलापट्ट अराजक तत्वों द्वारा तोड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। यह घटना बीती रात की है, जिसके बाद सुबह टूटे शिलापट्ट को देखकर ग्राम प्रधान उर्मिला पांडे और उनके प्रतिनिधि राम प्रकाश पांडे उर्फ बंटी पांडे सहित ग्रामीणों ने विरोध जताया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम प्रकाश पांडे ने बताया कि गांव में वर्ष 2022-23 के वित्तीय वर्ष में इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया था। इस कार्य को चिह्नित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे की फोटो और ग्राम प्रधान की तस्वीर सहित एक शिलापट्ट लगाया गया था। कुछ दिन पहले इसी बोर्ड को चोरी कर लिया गया था। इसके बाद दो दिन पूर्व उन्होंने दूसरा बोर्ड लगवाया था, लेकिन बीती रात अराजक तत्वों ने शिलापट्ट को तोड़कर कई टुकड़े कर दिए, जिससे पूर्व केंद्रीय मंत्री का अपमान हुआ है।
राम प्रकाश पांडे ने घटना की जानकारी तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटना न केवल गांव में अराजकता को बढ़ावा देती है, बल्कि जनप्रतिनिधियों और नेताओं का भी अपमान करती है। उन्होंने कहा कि दोषियों को शीघ्र चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में सदर कोतवाल ने कहा कि मामले की सूचना प्राप्त हुई है और जांच की जा रही है। यदि तहरीर दी जाती है, तो मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।