चंदौली। रामनगर डोमरी सतुआ बाबा आश्रम में 20 नवंबर से 26 नवंबर 2024 तक आयोजित सात दिवसीय शिवमहापुराण के मद्देनजर चंदौली पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया है। इसके अनुसार रामनगर की ओर ट्रकों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। पुलिस इसका कड़ाई से पालन कराएगी। वाहन चालकों से भी सहयोग की अपील की गई है।
यातायात प्रतिबंधित
कोयला मंडी से रामनगर की ओर ट्रकों का प्रवेश प्रतिबंधित
20 नवंबर से 26 नवंबर तक सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक कोयला मंडी से रामनगर की ओर कोई भी ट्रक नहीं जा सकेगा।
रामनगर नो-एंट्री नियम लागू
रामनगर की ओर सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जो नो-एंट्री का नियम पहले से लागू है, वह जारी रहेगा।
पुलिस ने लोगों से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन करें और शिवमहापुराण के आयोजन के दौरान प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। भीड़भाड़ से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और पुलिस के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।