fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कपड़े खरीदने के बाद पैसे मांगने पर मनबढ़ युवकों ने दुकानदार और स्टाफ को पीटा, दुकान में की तोड़फोड़, व्यापारियों में आक्रोश

चंदौली। मुख्यालय के चांदनी मार्केट स्थित मनोज वस्त्रालय से कपड़े खरीदने के बाद पैसे मांगने पर मनबढ़ युवकों ने दुकानदार और स्टाफ की जमकर पिटाई कर दी। इससे दुकानदार और तीन स्टाफ जख्मी हो गए। युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की। इसके बाद धमकी देते हुए भाग गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। पीड़ित दुकानदार ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से प्रभावी कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है।

 

अजय कुमार गुप्ता की चांदनी मार्केट में मनोज वस्त्रालय नाम से कपड़े की दुकान है। उन्होंने बताया कि बुधवार को तीन-चार लड़के उनकी दुकान में आए। उन्होंने कपड़ा खरीदा और बिना पैसे दिए वापस जाने लगे। इस पर दुकानदार और स्टाफ ने उनसे पैसे मांगे, लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया और दुकान से निकलने लगे। दुकानदार ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो मनबढ़ युवक हमलावर हो गए। उनके और साथी भी मौके पर आ गए। दुकानदार और दुकान के तीन स्टाफ के साथ मारपीट की। मारपीटकर चारों को घायल कर दिया।

 

युवकों ने दुकान में भी तोड़फोड़ की। दुकान में लगा शीशा तोड़ दिया। दुकानदार ने सदर कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। दिनदहाड़े नगर में हुई इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है।

 

Back to top button