चंदौली। साइबर क्राइम की टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष साइबर क्राइम, वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में इस टीम ने एक व्यक्ति के खाते से हड़प ली गई 85 हजार रुपये धनराशि वापस कराई। अपना पैसा वापस पाकर भुक्तभोगी के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इसके लिए पुलिस का आभार जताया।
सरफुद्दीन, निवासी वार्ड नं-10, सैयदराजा थाना सैयदराजा की पुत्री मुर्सरत जहां को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। पीड़ित ने 26 जुलाई 2024 को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर टीम ने त्वरित जांच की और तत्परता से कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में पूरी राशि वापस कराई।
कार्रवाई के बाद सरफुद्दीन ने पुलिस अधीक्षक चंदौली और साइबर क्राइम टीम का आभार प्रकट किया। इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सिपाही राहुल सिंह, राहुल यादव, और आशुतोष भारद्वाज शामिल रहे।