fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सरकारी हैंडपंप से पानी को लेकर विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, पति-पत्नी समेत तीन घायल

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के कंधी गांव में शनिवार को सरकारी हैंडपंप से पानी लेने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात लाठी-डंडों तक जा पहुंची। इस झगड़े में पति-पत्नी और उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू की।

 

घटना उस वक्त हुई जब भाईलाल राजभर अपने घर में मौजूद थे। अचानक दूसरे पक्ष के करीब एक दर्जन लोग लाठी-डंडों के साथ उनके घर पर आ धमके और हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने मारपीट के साथ-साथ घर में रखे सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। भाईलाल का कहना है कि उन्होंने हमलावरों से खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने उनकी पत्नी सरोज देवी और बेटे को भी नहीं छोड़ा। तीनों को गंभीर चोटें आई हैं।

 

इस झगड़े के दौरान चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए, लेकिन हमलावरों का आक्रोश आधे घंटे तक जारी रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। बलुआ थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि यह झगड़ा हैंडपंप के पानी को लेकर शुरू हुआ था, जो कि बाद में हिंसक रूप में बदल गया। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Back to top button