fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डाला छठ की तैयारी, घाटों और तालाबों की सफाई और रंग-रोगन शुरू

चंदौली। डाला छठ के महापर्व की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। इस पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में जुटान को देखते हुए सहदुल्लापुर, चकिया की सामाजिक संस्था जय मां काली सेवा समिति  द्वारा घाटों की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया। समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान और कोषाध्यक्ष लोहा सिंह चौहान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तालाब में बिखरी प्लास्टिक, बोतल, कांच के टुकड़े, और अन्य कचरे को हटाकर घाटों को स्वच्छ बनाया। इसके साथ ही, घाटों और चबूतरों पर रंग-रोगन का काम भी किया गया।

 

सफाई अभियान का शुभारंभ चकिया के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने किया। समिति के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बना रहा। समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया कि डाला छठ के तीन दिवसीय महापर्व पर हजारों श्रद्धालु पोखरे पर सूर्य उपासना के लिए इकट्ठा होते हैं। ऐसे में व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सफाई और अन्य तैयारियां की जा रही हैं।

कोषाध्यक्ष लोहा चौहान ने बताया कि पूरे प्रांगण में सजावट के लिए स्ट्रीट लाइट और झालरों की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा और पूजा के लिए गाय के दूध की व्यवस्था की जाएगी। समिति ने हर संभव मदद के लिए शिविर लगाने की योजना बनाई है। इस अवसर पर समिति के कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें संजय चौहान, शुभम मोदनवाल, किशन चौहान, और विजय यादव शामिल थे।

 

Back to top button