fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस ने शातिर अपराधियों पर लगाया गैंगस्टर, गैंग लीडर समेत दो पर कसा शिकंजा

चंदौली। अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। नौगढ़ पुलिस की ओर से शातिर व अभ्यस्त, सक्रिय, आदतन अपराधियों पर पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खलबली मची है।

 

नौगढ़ एसओ जितेन्द्र बहादुर सिंह ने थाना नौगढ क्षेत्र के राज्यमार्ग पर चोरी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर सुनील विश्वकर्मा उर्फ पिन्टू पुत्र स्व. नन्दलाल विश्वकर्मा ग्राम सदारी थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र व सदस्य रामू पाण्डेय उर्फ रामसुन्दर पुत्र स्व. ओमप्रकाश देव पाण्डेय ग्राम अठौना थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र के विरुद्ध मुक़दमा अपराध संख्या 68/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी। दोनों अपराधी जिले में कई आपराधिक घटनाएं कर चुके हैं। नौगढ़ थाना क्षेत्र में इनकी सक्रियता अधिक थी। इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर लगाया है।

Back to top button