fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ग्रामीणों ने खुद सफाई कर अधिकारियों को दिखाया आईना, गांव के नाले-नालियों को किया साफ

चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के शहाबगंज ब्लाक अंतर्गत मूसाखाड़ के ग्रामीणों ने खुद सफाई कर अधिकारियों को आईना दिखाने का काम किया है। ग्रामीणों ने गांव के नाले-नालियों की सफाई की। वहीं अधिकारी रोस्टर के अनुसार गांव में सफाई कराने की बात कह रहे हैं।

 

दरअसल, गांव में गंदगी और कीचड़ का अंबार लगा हुआ था। बरसात के दिनों में समस्या और गंभीर हो गई थी। इससे दिक्कत हो रही थी। ग्रामीणों ने अधिकारियों का इंतजार किए बगैर खुद पहल करते हुए सफाई की। इस दौरान गांव की गलियों और नालियों की सफाई की। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनो से गांव में तैनात सफाई कर्मी नहीं आ रहे है। बरसात के बीच गांव की गलियों नालियों में कीचड़ का अंबार लग गया है। इससे उन्हें आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि छोटे बच्चे कीचड़ में गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। साथ ही गांव में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है। ब्लाक के अधिकारी से बार-बार शिकायत करने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष है। इस बाबत बीडीओ दिनेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तत्काल सफाईकर्मियों को भेज कर गांव की साफ सफाई करवाई जाएगी। साथ ही ब्लाक के सभी गांव में रोस्टर लगाकर साफ सफाई का व्यापक अभियान चलाया जाएगा।

Back to top button