
संवाददाता: कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली। चकिया नगर स्थित कुंवारी कन्या इंटर कॉलेज के पास मलिन बस्ती और मुहम्मदाबाद स्थित गरीब बस्ती में अखिल भारती विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा और नौगढ़ सीओ शेषमणि पाठक के साथ गरीब बच्चों में होली की सामग्री वितरित की। साथ ही रंग गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दी और मिठाई भी खिलाई। पैसों के अभाव में होली का त्यौहार न मना पाने वाले गरीब बच्चों के चेहरों पर उस समय खुशियां छा गईं जब एबीवीपी कार्यकर्ताओ और अधिकारियों ने उन्हें होली की सामग्री व पटाखे दिए। इस दौरान रीता पांडेय, सक्षम श्रीवास्तव, दीपक चौहान, प्रशांत द्विवेदी, लकी जायसवाल, आराध्या, निकिता, रितू आदि मौजूद रहे।