
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बलुआ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टैम्पू चालकों से अवैध धन वसूली के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
29 जून को ऑटो चालक गुरेरा निवासी रविकांत पांडेय पुत्र धर्मराज पांडेय ने थाना बलुआ में तहरीर देकर बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले विमलेश पांडेय और कमलेश पांडेय द्वारा उनसे अवैध रूप से धन की वसूली की जा रही थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बलुआ थाने में मु0अ0सं0-155/2025 धारा 308(5), 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशीष कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक चंद्रप्रताप सिंह और हेड कांस्टेबल विवेक सिंह शामिल रहे।