
चंदौली। एसटीएफ प्रयागराज व बलुआ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए रविवार की रात आठ माह पहले दौलतपुर नहर के पास हुई लूट की घटना में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश राघवेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पांच-छह की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने डेरवा कला निवासी अंकित सिंह के भाई अभिषेक सिंह साथ मारपीट और उनकी फार्च्यूनर में तोड़कर करने के साथ ही पांच लाख रुपये नकदी और लाइसेंसी पिस्टल लूट ली थी। पुलिस ने आरोपी का चालान करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया। घटना में शामिल चार आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं।
21 नवंबर को डेरवा कला निवासी अभिषेक सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था कि वे आजमगढ़ से घर लौट रहे थे। उसी दौरान दौलतपुर नहर के समीप हमलावरों ने रोक कर उनके साथ मारपीट और लूट की। उनके और उनके साथियों के साथ मारपीट की गई। वहीं पांच लाख रुपये और लाइसेंसी पिस्टल लूटकर फरार हो गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। घटना के लगभग दो माह बाद पुलिस ने तिरगांवा गंगा पुल के समीप जमीन में गाड़ी गई पिस्टल बरामद कर ली।
आरोपियों ने घटना को अंजाम देकर गाजीपुर भागते समय पिस्टल जमीन में गाड़ दी थी। पुलिस ने आरोपी विकास सिंह, अभिषेक सिंह और अभय सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। उनसे मिले सुराग के आधार पर लाइसेंसी असलहा बरामद किया गया। चौथा आरोपी रामू गुप्ता भी जेल में है। घटना में संलिप्त राघवेंद्र प्रताप सिंह की काफी दिनों से तलाश थी। एसटीएफ प्रयागराज और बलुआ पुलिस की टीम ने उसे बलुआ पुल के पास से गिरफ्तार किया। जौनपुर निवासी आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।