fbpx
खेलचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: सीबीएसई नेशनल बालीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभागी दिखा रहे दमखम, खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा

चंदौली। जेएस पब्लिक स्कूल कासिमपुर में आयोजित सीबीएसई नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। शनिवार को भी लीग मैच खेले गए।

शाह सतनाम सिरसा वर्सेस कृष्णा पब्लिक स्कूल मेरठ 2-0 से, सैनिक स्कूल गोलपुरा आसाम वर्सेस कालोनेल्स पब्लिक स्कूल गुड़गॉव 0-2 से, एसडी पब्लिक स्कूल पटियाला वर्सेस आर्मी पब्लिक स्कूल वशिष्ठ आसाम 0-2 से, नार्थ प्वाइन्ट सिलीगुड़ी वर्सेस अमृता विद्यालयम कोडंगलूर केरल 0-2 से, फेलोशिप जयपुर वर्सेस संत स्टीफेन हज़रतबाग झारखण्ड 0-2 से, श्री रामकृष्णा हरे कृष्णा गुजरात वर्सेस अक्षरा विद्यालय आध्रप्रदेश 2-0 से सरस्वती एकेडमी हल्द्वानी वर्सेस गुरू गोविन्द सिंह बोकारो 2-1 से, एमईएस इन्डियन स्कूल कतर वर्सेस श्री भैरवाश्वराय बंगलुरू1-2 से, डीएवी भेल रानीपेट तमिलनाडु वर्सेस फ्यूचर डायमण्ड अम्बाला 1-2 से, लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली वर्सेस डीपीएस सिलीगुड़ी उड़ीसा 2-0 से, एसडी पब्लिक स्कूल पटियाला वर्सेस आरपीएस महेन्द्रगढ़ हरियाणा 0-2 से, संजीवन पब्लिक स्कूल महाराष्ट्रा वर्सेस एमआर सीटी पब्लिक स्कूल बालाचोर पंजाब 2-0 से, द होरिज़ी पब्लिक स्कूल बलिया वर्सेस पंजाब इन्टरनेशनल स्कूल रूपनगर, पंजाब 1-2 से, विलामनल स्कूल चेन्नई वर्सेस डालिम्स रोहनिया वाराणसी 2-0 से, आत्मा मलिक इन्टरनेशनल स्कूल महाराष्ट्र वर्सेस सेक्रेड हर्ट कोचिन केरल 1-2 से अपनी अपनी बढ़त बनाई।

विद्यालय के शिक्षक हिमांशु कुमार, श्रवण कुमार शर्मा, बृजेश यादव, आशुतोष श्रीवास्तव, श्वेता मुखर्जी, निकिता सिंह, सावित्री शर्मा, अर्पणा, कल्पना चौहान, गौरी झॉ, प्रियंका मिश्रा, श्रेया ओझा, मौसमी मनोहर आदि ने अपना योगदान दिया।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!