चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुम्भापुर गांव में बुधवार रात नवविवाहिता प्रिया राय ने अपने 13 माह के बच्चे को छोड़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रिया राय की शादी दो वर्ष पूर्व आशुतोष राय उर्फ टिल्लू के साथ हुई थी। उनका एक 13 माह का बच्चा भी है। जब बच्चा लगातार रोता रहा, तो परिजन कमरे में पहुंचे और प्रिया को फांसी के फंदे पर लटका पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मायके पक्ष को सूचित किया।
मृतका के मायके पक्ष का संपर्क नंबर नहीं मिल पाने के कारण सैयदराजा पुलिस ने प्रयागराज पुलिस की मदद से परिजनों को सूचना दी। पिता और भाई के कोलकाता व देहरादून में होने के कारण पुलिस को शव की विधिक कार्रवाई के लिए लगभग 22 घंटे इंतजार करना पड़ा। शुक्रवार शाम 6 बजे मायके पक्ष के पहुंचने पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की। मृतका के पिता की तहरीर पर पति आशुतोष राय, सास रीता देवी, ससुर विनोद राय और देवर सचिन राय के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।