![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-01-at-8.39.37-AM.jpg)
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के ठेकहा गांव में दीपावली के दिन राजा पुत्र दयाराम (15 वर्ष) की सर्पदंश से मौत हो गई। रात में सोते समय सांप ने राजा को काट लिया, जिससे उसकी जान चली गई। घर के लोगों ने सांप को मौके पर मार दिया। दिवाली के अवसर पर इस दुखद घटना से परिवार में शोक का माहौल है। परिजन गहरे सदमे में हैं। राजा, दयाराम के तीन बेटों में सबसे छोटा था।