fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में भीषण हादसा, कार और ऑटो की टक्कर, पांच घायल, दो की हालत गंभीर

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के लाखापुर गांव के पास कार और ऑटो की टक्कर में पांच युवक घायल हो गए। नए साल का जश्न मनाने चकिया की ओर जा रहे इन युवकों में से दो की हालत गंभीर होने पर वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। घटना के बाद कार चालक और सवार मौके से फरार हो गए।

अलीनगर क्षेत्र के विजय गोंड (32), बलिंदर यादव (45), शाहनवाज (22), अशोक चौहान (40), और ऑटो चालक ऑटो संख्या यूपी 65 एमटी 1879 में सवार होकर राजदरी-देवदरी जलप्रपात जा रहे थे। जब ऑटो नियामताबाद गांव के पास लाखापुर गांव के समीप पहुंची, तो एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सभी पांचों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को सूर्या हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां शाहनवाज और बलिंदर यादव की हालत गंभीर होने पर उन्हें बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। फरार कार चालक व सवारों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि वाहन के कागजात कब्जे में लिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।

 

Back to top button