fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सड़क पार कर रहे मजदूर को वाहन ने रौंदा, मौत, घटना की छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के समीप बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 32 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। अज्ञात ट्रक की टक्कर से हुई इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।

 

मृतक की पहचान बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के ताड़ी गांव निवासी वकील बिंद के रूप में हुई। वह औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में मजदूरी करता था। बुधवार की देर शाम वह किसी कार्य से नेशनल हाईवे पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद उसके ऊपर से तीन ट्रक और गुजर गए, जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 

सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक के पास मिला मोबाइल लॉक होने के कारण पुलिस कॉल नहीं कर पा रही थी। देर रात मोबाइल पर आए एक कॉल के जरिए परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घर से निकल पड़े। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

Back to top button