fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : आम के पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के बसंतु की मड़ई गांव में बुधवार सुबह आम के पेड़ से लटकता हुआ 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश में जुटी रही।

 

सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने जब आम के पेड़ की डाल से लटकता हुआ शव देखा तो हैरान रह गए। घटना की खबर तेजी से क्षेत्र में फैल गई, जिससे आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी अलीनगर पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पेड़ से नीचे उतारकर आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

 

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। साथ ही घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Back to top button