fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : डीएम Isha Duhan ने क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, खराब मिला नमी मापक यंत्र, केंद्र प्रभारी को दी हिदायत, बिना टोकन न खरीदें अनाज

चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने सोमवार को मुगलसराय तहसील के सेमरा स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान नमी मापक यंत्र खराब मिला। वहीं गोदाम को जाने वाला मार्ग भी खस्ताहाल था। उन्होंने तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। केंद्र प्रभारी को हिदायत दी कि बिना टोकन किसी भी किसान का अनाज न खरीदें। वरना उनके खिलाफ कार्रवाई तय है।

DM inspection

निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी ने बताया कि अब तक 108 किसानों ने पंजीकरण कराया है। क्रय केंद्र पर दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, पावर डस्टर, विनोइन फैन, तिरपाल आदि की व्यवस्था उपलब्ध पाई गई। हालांकि नमी मापक यंत्र खराब मिला। उन्होंने केंद्र प्रभारी को इसे तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। कहा कि धान खरीद में पूरी पारदर्शिता बरतें। क्रय केंद्र पर बोरा, वेट मशीन समेत मानक के अनुरूप व्यवस्थाएं मौजूद रहें। डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि निर्धारित दिवसों यथा सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को छोटे काश्तकारों (लघु एवं सीमांत किसानों) के धान खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पारदर्शी तरीके से धान खरीद सुनिश्चित हो। बिना टोकन के किसी के भी धान की खरीद न किया जाए। इस दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!