fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : डीएम के निरीक्षण में इंटीग्रेडेट कमांड कंट्रोल सेंटर में दो कर्मी मिले गैरहाजिर, नोटिस जारी करने का निर्देश

चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के साथ ही कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कंट्रोल सेंटर में दो कर्मी अनुपस्थित मिले। उनके खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कर्मियों को हिदायत दी कि अभिलेखों को दुरूस्त रखें। बाहर से आने वालों की कोविड की जांच कराई जाए। इसका डेटा रजिस्टर में दर्ज किया जाए।

 

उन्होंने कहा कि एल-वन, एल-टू व एल-थ्री अस्पतालों की लिस्ट कमांड कंट्रोल सेंटर में लगाएं। अस्पतालों का संपर्क नंबर भी इस पर अंकित किया जाए। वहीं बाहर से जनपद में आने वालों की जांच जरूर कराएं। कहा कि जो लोग पीडीडीयू नगर स्टेशन पर ट्रेनों से उतरकर जिले में आते हैं, उनकी जांच जरूर कराई जाए। इसके लिए जगह-जगह प्वाइंट बनाए जाएं। अफसर-कर्मियों ने बताया कि नौबतपुर में एक टीम लगाई जाए, जो बिहार से आने वालों की जांच करेगी। वहीं अन्य जनपदों की सीमाओं पर भी इस तरह की व्यवस्था कराई जा सकती है। जिलाधिकारी ने पूरे सिस्टम को री-एक्टिव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली आनलाइन शिकायतों के निस्तारण में सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। आपदा राहत की सहायता टाइमलाइन के भीतर संबंधित को दिलाई जाए। पटल सहायक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही ढंग से करें।

Back to top button
error: Content is protected !!