चंदौली। स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी एथलेटिक्स अंडर-14 छात्र/छात्रा प्रतियोगिता के लिए चंदौली की पलक यादव का चयन किया गया है। पलक कमालपुर स्थित राष्ट्रीय इंटर कालेज की छात्रा हैं। उनके चयन से परिजनों और शुभचिंतकों के साथ ही विद्यालय परिवार में खुशी है।
रांची में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए फिरोजाबाद, गाजीपुर, गौतमबुद्धनगर, अमेठी, जौनपुर, उन्नाव, लखनऊ, चंदौली समेत अन्य जिलों के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के पत्र के बाद डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान स्टेडियम अयोध्या के प्राचार्य की ओर से सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर सूचित किया गया है।
नामित कोच और टीम मैनेजर छात्रों को लेकर रांची जाएंगे। प्रतिभागियों को रांची तक जाने के लिए रेलवे टिकट, बस किराया. भोजन व्यय, पंजीकरण शुल्क, प्रशासनिक व्यय आदि मिलेगा।