fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : 12 स्टाफ नर्स को मिला नियुक्ति पत्र, CM Yogi के संबोधन का हुआ प्रसारण

चंदौली। निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोजन की ओर से चयनित स्टाफ नर्स को मुख्यालय स्थित एनआईसी सभागार में नियुक्ति पत्र दिया गया। जिलाधिकारी ईशा दुहन के साथ ही अधिकारियों व विधायकों ने स्टाफ नर्स को नियुक्ति पत्र बांटा। साथ ही ईमानदारी व सेवाभाव के साथ जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। 12 स्टाफ नर्स को नियुक्ति पत्र मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

 

सीएम ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का आमजन को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ निष्पक्षता और तन्मयता के साथ मरीजों की जांच और इलाज करें। सामान्य बीमारियों के उपचार की पीएससी/सीएससी स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता निरंतर सुनिश्चित रखा जाना है। केंद्र व राज्य सरकार की अनेक जनकल्याणकारी स्कीम जिसका लाभ सीधे पात्र लोगों को मिल रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान लगातार चलाया जा रहा है, ताकि बीमारियां उत्पन्न न हो। मरीजों के लिए आसानी से 5 पाँच लाख तक स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसका आम जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो। कोरोना काल में चिकित्सकों, आंगनबाड़ी, नर्सों, सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग से संबंधित लोगों ने अहम भूमिका निभाई जिसकी सराहना पूरे देश में हुई। मरीजों व उनके परिजनों के प्रति स्वास्थ संबंधित सहयोग देने में अहम भूमिका निभाई जाय। कहा कि स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है। केंद्र सरकार से मिलकर प्रदेश सरकार द्वारा सभी 75 जनपद में एक-एक मेडिकल कॉलेज बनाएं जाने हेतु कार्रवाई तेजी से सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान विधायक सुशील सिंह, कैलाश खरवार, रमेश जायसवाल, सीडीओ अजितेंद्र नारायण आदि रहे।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!