fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : खनन माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आठ ट्रैक्टर-ट्राली सीज, मचा हड़कंप

चंदौली। जिले में अवैध खनन पर प्रशासन सख्त हो गया है। एसडीएम सदर हर्षिका सिंह ने छापेमारी कर कांटा मिरदासपुर में अवैध खनन में लिप्त आठ ट्रैक्टर-ट्राली को बुधवार की रात पकड़ा। वहीं गुरुवार को सवैया महलवार धरौली से दो जेसीबी, दो ट्रैक्टर और दो रीपर पकड़कर सीज कर दिया। इस कार्यवाही से अवैध खनन में लगे लोगों में हड़कंप की स्थिति रही।

 

इन दिनों अवैध खनन का दौर जारी है। खनन माफिया जेसीबी व रीपर के जरिये मिट्टी का अवैध रूप से खनन कर बेच रहे हैं। इसमें शासन के मानकों की अनदेखी की जा रही है। ट्रैक्टर-ट्राली की वजह से हादसे भी हो रहे हैं। ऐसे में तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। इसी कड़ी में चौबीस घंटे के अंदर एसडीएम सदर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने भी अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और कुल 10 ट्रैक्टर-ट्राली सीज करने के साथ ही दो जेसीबी व रीपर मशीन को भी प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया। कार्रवाई के दौरान अवैध खनन कराने वाले लोग मौका छोड़ भाग निकले। इस दौरान सदर तहसीलदार अजीत कुमार सिंह और नायब तहसीलदार सैयदराजा चित्रसेन यादव के साथ खनन अधिकारी गुलशन कुमार मौजूद रहे। जॉइंट मैजिस्ट्रेट ने कहा कि तहसील परिक्षेत्र में किसी प्रकार खनन नहीं करने दिया जाएगा। अवैध रूप से खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button