fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में तालाब में डूबने से बालक की मौत, बुझ गया घर का चिराग, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के पदुमनाथपुर गांव में तालाब में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का दाह-संस्कार कर दिया।

 

पदुमनाथपुर गांव निवासी संतोष राजभर का इकलौता पुत्र शालू (12 वर्ष) गुरुवार की सुबह परिजनों को बिना बताए दोस्तों के साथ घर से 200 मीटर दूर तालाब में नहाने चला गया। इसी दौरान वह गहरे पानी में समा गया। साथ गए बालकों के शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंच गए। लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह उसे बाहर निकाला। इसके बाद डाक्टर के पास लेकर गए। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत के बाद मां पूनम, पिता व दादा विश्वनाथ राजभर को गहरा सदमा लगा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Back to top button