fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

chandauli news: आप चलाएगी सदस्यता अभियान, नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में 100, पालिका के वार्डों में 500 सदस्य बनाने का लक्ष्य

चंदौली। आम आदमी पार्टी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत किया जाएगा। सोमवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने शीर्ष स्तर से लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी विजयी होता है तो हम हाउस टैक्स हाफ और वॉटर टैक्स माफ करेंगे। नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में 100, पालिका के वार्डों में 500 सदस्य बनाने का लक्ष्य है।

 

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि ने कहा देश की जनता ने लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और यूपी चुनाव में योगी आदित्यनाथ को मौका दिया। क्योंकि निकाय चुनाव का मुख्य मुद्दा साफ़ सफ़ाई का होता है जिसे झाड़ू वाले ही कर सकते हैं। हमारा चुनाव चिन्ह ही झाड़ू है इसलिए हमे पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी उन्होंने कहा कि आज देश की जनता अरविंद केजरीवाल के सिद्धांतों से अत्यधिक प्रभावित है। कहा उत्तर प्रदेश के 763 नगर निकायों में से 633 नगर निकायों में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं। इस अवसर पर जिला महासचिव प्रवीण चौबे, जिला मिडिया प्रभारी बीरेन्द्र यादव, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, जिला सचिव राजकुमार खरवार आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!