fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : हाईवे पर डंपर में घुसी कार, चालक की मौत, काफी मशक्कत के बाद निकाला गया शव

चंदौली। अलीनगर थाना के सिंघीताली के समीप नेशनल हाईवे-दो पर रविवार की दोपहर कार डंपर में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा डंपर के अंदर घुस गया। इससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर कार चालक के शव को किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई।


चंदौली निवासी कार मालिक नोएडा में काम करते हैं। बेटे की शादी के सिलसिले में घर आए थे। झांसी जनपद के ढतिया बाग झापक बाग थाना निवासी चालक मुकेश के साथ अपनी हैरियर कार से वाराणसी में लान की बुकिंग करने के लिए गए थे। रविवार की दोपहर कार चालक किसी कार्यवश गाड़ी लेकर चंदौली की तरफ जा रहा था। पुलिस के अनुसार हाईवे पर सिंघीताली के समीप आगे चल रहा डंपर अचानक रुक गया। इसके चलते तेज रफ्तार कार पीछे से डंपर के अंदर घुस गई। इससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार चालक मुकेश (40) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह चालक के शव को बाहर निकाला। इस सबंध में जफरपुर चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि गाड़ी ग्रेटर नोएडा के नंबर की है। चालक झांसी का रहने वाला था। परिजन व गाड़ी मालिक चौकी पर पहुंच गए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!