fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : लतीफशाह मजार के पास कूड़ा-कचरा डालकर पाट दी नहर, सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमण, सैलानियों के साथ करते हैं दुर्व्यवहार, प्रशासन मौन

तरुण भार्गव

चंदौली। लतीफशाह के पास सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमण का खेल जारी है। अतिक्रमणकारियों ने कूड़ा-कचरा डालकर नहर पाट दी। सैलानियों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हैं। सूत्रों की मानें तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर दुकानदार सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं। इसको लेकर जिले के आला अधिकारियों की चुप्पी लोगों को खल रही है। लोगों ने मामले को संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

तलीफशाह मजार के पास सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर स्थानीय दुकानदार गुंडई पर उतारू हैं। साथ ही साथ नहर में कूड़ा कट कचरा व अन्य दूसरी सामग्री डालकर पर्यावरण को भी प्रदूषित किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में भारी रोष है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कोस रहे हैं। लतीफशाह बांध पर तैनात सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने मिलीभगत कर बांध के दोनों तरफ  दुकानदारों को मनमाने तरीके से झुग्गी झोपड़ी लगाने की छूट दे रखी है। इसके चलते आसपास के ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कत होती है। साथ ही मजार पर प्रार्थना करने आने वाले लोगों व सैलानियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सिंचाई विभाग के एसडीओ लतीफशाह अरविंद तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किए हुए लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्हें वहां से बेदखल किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!