fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : रिश्तों की मर्यादा तार-तार, चाची को लेकर भतीजा फरार, सकते में परिवार

चंदौली। नौगढ़ तहसील के एक गांव में रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो गई। युवक का दिल चाची पर आ गया और दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। महिला दो बच्चों की मां है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घरवाले परेशान हैं और दोनों के वापस आने का इंतजार कर रहे हैं।

 

भतीजे की शादी सोनभद्र के एक गांव में हाल ही में 18 अप्रैल को हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही महीने बाद उसने अपनी चाची को किसी बहाने से घर से बाहर बुलाया और फिर दोनों गायब हो गए। जब परिवारवालों ने उन्हें घर पर नहीं पाया, तो रिश्तेदारी में खोजबीन शुरू हुई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस अप्रत्याशित घटना ने पूरे परिवार को सकते में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि भतीजे और चाची के बीच कुछ संदिग्ध गतिविधियां पहले भी देखी गई थीं, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब मायके पक्ष के लोगों ने भतीजे पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है और पूरे परिवार पर एक दाग छोड़ दिया है।

Back to top button