
चंदौली। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब हर थाना क्षेत्र में बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। इसको लेकर एसपी आदित्य लांग्हे ने निर्देश जारी किया है। एक सप्ताह के लिए अस्थाई बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। स्थान बदल-बदल कर विभिन्न प्वाइंटों पर बैरियर लगाए जाएंगे।
एसपी ने जनपद में संदिग्धों व अपराधियों पर नियंत्रण लगाने के लिए समस्त थाना क्षेत्रों में एक सप्ताह के लिए प्वाइंट निर्धारित करते हुए बैरियर लगाकर चेकिंग कराए जाने का निर्देश दिया। निर्धारित स्थान पर लगे बैरियर अस्थाई रहेंगे। वहीं समय-समय पर इनके स्थान को बदल कर थाना क्षेत्र के अन्य स्थानों पर चेकिंग कराई जाएगी। जहां पुलिस टीम की ओर से लगातार चेकिंग की जाएगी।
एसपी के निर्देश के बाद हरकत में आई पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है। इसी क्रम में सदर कोतवाली क्षेत्र में-3,थाना सैयदराजा-1,थाना कन्दवा-1, थाना मुगलसराय-1, थाना अलीनगर-3, थाना बबुरी-3, थाना सकलडीहा-1,थाना बलुआ-3, थाना धानापुर-1,थाना धीना-3,थाना चकिया-2,थाना शहाबगंज-1,थाना इलिया-1,थाना नौगढ़-2, व थाना चकरघट्टा-2 स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है।