चंदौली। पुलिस उप महानिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह शुक्रवार को चंदौली पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग में कानून व्यवस्था और आगामी त्योहारों को लेकर तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान कप्तान आदित्य लांग्हे व जिले के पुलिस अफसरों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट और डंडे के साथ पुलिसकर्मी ड्यूटी करें। बिहार बार्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग करें। हर छोटी से छोटी घटना पर पुलिस प्रभावी कार्रवाई करे, ताकि अपराध पर लगाम लग सके।
उन्होंने कहा कि हिस्ट्रीशीटर, टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व पर्वों के दौरान संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी प्रभावी कार्रवाई करें। यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों को तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण के लिए हिदायत दी। लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते सक्रिय दुर्दांत अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे “आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत ग्राम पंचायत एवं व्यापारी बन्धुओं व प्रतिष्ठान मालिकों, समाजसेवियों व अन्य लोगों से संग वार्ता कर/सामंजस्य बना जनसहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित व संचालन की कार्रवाई कराएं।
उन्होंने कहा कि बिना नंबर प्लेट व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों की सघन चेकिंग, रात्रि गश्त, पैदल गश्त करें। इस दौरान जनता के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए। महिलाओं व बालिकाओं की समस्या/शिकायत को गंभीरता से सुन प्रतिदिन प्राप्त प्रार्थना पत्रों की ससमय जांच कराते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा/सहायता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से संचालित “मिशन शक्ति” अभियान के क्रम में महिला बीट अधिकारी ‘शक्ति दीदी’ की ओर से सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/गांवों में चौपाल लगा तथा स्कूल/कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराया जाए।
डीआईजी ने चंदौली और अलीनगर थाना का लिया जायजा
पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी की ओर से थाना कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान चौकीदारों को खाकी कोट का वितऱण कर चौकादारों से उनके ग्राम अन्तर्गत घटित होने वाले अपराध व निवास करने वाले अपराधियों के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना देने के लिए निर्देशित किया। जनपद के व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ भी गोष्ठी की गई। उन्हें त्रिनेत्र अभियान को सफल बनाने के लिए आग्रह किया। डीआईजी ने थाना परिसर में पौधारोपण भी किया। इसके बाद डीआईजी ने अलीनगर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार आदि का जायजा लिया। कार्यालय के अभिलेखों जैसे- अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में न्यायालय के निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने का निर्देश दिया।