चंदौली। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को चंदौली पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान जिले में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लापरवाही पर जल जीवन मिशन के एक्सईएन को फटकार लगाई। साथ ही अभियान चलाकर 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का शत-प्रतिशत आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। अधिकारियों को हिदायत दी कि धान खरीद में बिचौलियों की संलिप्तता नहीं होनी चाहिए। चिकित्सकों के बाहर की दवा लिखने की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई तय है।
स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा
उप मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को निर्देश दिया कि चिकित्सकों की उपस्थिति ओपीडी में सुनिश्चित हो और मरीजों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। उन्होंने बाहर की दवाएं लिखने की शिकायत पर नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी। रैबीज और सांप काटने की दवाओं की उपलब्धता पर जानकारी लेते हुए सीएमएस को समय पर दवाओं की मांग भेजने और मरीजों को हरसंभव मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयुष्मान भारत योजना
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कैंप आयोजित कर प्रत्येक गांव में शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन
जल जीवन मिशन की समीक्षा में उप मुख्यमंत्री ने अधिशासी अभियंता जल निगम को फटकार लगाते हुए कहा कि काम कागजों पर नहीं, धरातल पर दिखना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा किया जाए।
सड़क निर्माण और सोलर ऊर्जा परियोजना
लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि नई सड़कों का निर्माण गुणवत्ता और मानकों के अनुसार हो। गड्ढामुक्त सड़क अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। सोलर रूप टॉप परियोजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निजी आवासों पर सोलर यंत्रों की स्थापना सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
धान खरीद और अन्य योजनाएं
धान खरीद केंद्रों पर बिचौलियों को रोकने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ठेले-खुमचे वालों को सरलता से ऋण उपलब्ध कराने और पेंशन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।
सभी विभागों की समीक्षा और निर्देश
उप मुख्यमंत्री ने पर्यटन, खाद्य एवं रसद, बेसिक शिक्षा, कृषि, ऊर्जा, और अन्य विभागों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को टीम भावना के साथ पारदर्शी और प्रभावी कार्य प्रणाली अपनाने के निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पीडीडीयू नगर के विधायक रमेश जायसवाल, सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह, चकिया के विधायक कैलाश आचार्य, प्रभारी जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।