चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। पांच लोगों ने नौ नामांकन फार्म खरीदे हैं। हालांकि तीसरे दिन भी किसी ने नामांकन नहीं किया। ऐसे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हं।
नगर पंचायत सैयदराजा की चेयरमैन के निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से तिथियों की घोषण की गई है। पिछले तीन दिनों से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, संभावित उम्मीदवारों की ओर से नामांकन फार्म भी खरीदे गए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल कर अपनी दावेदारी नहीं पेश की।
दरअसल, अभी तक भाजपा, सपा समेत प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से अपने प्रत्याशी नहीं घोषित किए गए हैं। इसलिए नामांकन का कोटा भी खाली चल रहा है। एक-दो दिनों में राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। उसके बाद प्रत्याशी मैदान में आ सकते हैं। बहरहाल, उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नगर पंचायत में राजनीतिक माहौल गरमाया है। संभावित उम्मीदवार राजनीतिक दलों तक अपनी पहुंच बनाने में जुट गए हैं।
पिछले चुनाव में सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी उम्मीदवार को जीत हासिल हुई थी। हालांकि कार्यकाल के एक साल के अंदर ही चेयरमैन के निधन के बाद पद रिक्त हो गया। इससे नगर में विकास कार्य भी प्रभावित हो गए थे। नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।