fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : पीडीडीयू जंक्शन के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बची मुंबई मेल, सुपरवाइजर की सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा

चंदौली। पीडीडीयू जंक्शन के पश्चिमी छोर स्थित वेस्ट केबिन के पास बुधवार की सुबह मुंबई मेल हादसे का शिकार होते-होते बची। ट्रेन जिस लाइन से गुजर रही थी, उसकी पटरी टूटी हुई थी। सफाई सुपरवाइजर की नजर चटकी पटरी पर पड़ी, तो शोर मचाकर ट्रेन रोका। इससे बड़ा हादसा टल गया।

 

पीडीडीयू जंक्शन पर हावड़ा से सीएसटी जा रही अप की मुंबई मेल बुधवार की सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर पहुंची। निर्धारित ठहराव के बाद जैसे ही आगे के लिए रवाना हुई और  वेस्ट केबिन के पास पहुंची, तभी सफाई सुपरवाइजर की नजर टूटी पटरी पर पड़ी। सुपरवाइजर ने शोर मचाकर ट्रेन रुकवा दी। लोको पायलट को भी बताया कि रेल पटरी चटक गई है।  लोको पायलट ने इसकी सूचना स्टेशन पर दी, तो खलबली मच गई। आनन-फानन में विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पटरी की मरम्मत की। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।

Back to top button
error: Content is protected !!