fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः आखिरकार नप गए एएसपी को हड़काने वाले प्रतिसार निरीक्षक

चंदौली। चंदौली पुलिस महकमे में आए भूचाल आया हुआ है। पुलिस लाइन के आरआई ने न सिर्फ एएसपी आपरेशन को आंख दिखाई बल्कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए खूब हड़काया। अपर पुलिस अधीक्षक सदर की जांच में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर एसपी अमित कुमार ने प्रतिसार निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। आईजी एसके भगत भी मामले की अपने स्तर से जांच कर रहे हैं।
एएसपी आपरेशन अनिल कुमार ने यह आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दी कि अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान नियुक्ति रजिस्टर मांगने पर लाइन के आरआई ने दुर्व्यवहार करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। यहां तक कहा कि एसपी से लेकर आईजी और डीआईजी तक मेरी जेब में हैं और तुम जैसे लोग मेरे यहां कूड़ा उठाते हैं। घटना के बेहद आहत एएसपी ने सीएम से लेकर महकमे के उच्चाधिकारियों से मामले की लिखित शिकायत की। इसके बाद महकमे में खलबली मच गई। आईजी वाराणसी रेंज एसके भगत भागे-भागे चंदौली आए और एएसपी व प्रतिसार निरीक्षक के तकरीबन ढाई घंटे तक पूछताछ की। उन्होंने जांच आख्या उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही। बहरहाल एसपी अमित कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक सदर को जांच के लिए लगाया। प्रथम दृष्ट्या दोषी मिलने पर प्रतिसार निरीक्षक को निलंबित कर दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!