fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः असमय थमी बेटे की सांस, मां अस्पतालों को बांट रहीं आक्सीजन कंसंट्रेटर

चंदौली। वाह! माधवी सिंह…। असमय बेटे की सांस थम गई तो मां ने सरकारी अस्पतालों को आक्सीजन संयत्र मुहैया कराने की ठान ली। धानापुर कस्बा निवासी माधवी सिंह ने अपने इसी अभियान के तहत बुधवार को जन मित्र न्यास मानवाधिकार निगरानी समिति के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर को दो आक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराया।


माधवी सिंह ने अपने पुत्र नचिकेत नागवंशी की स्मृति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किया। कोरोना महामारी को देखते हुए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए यह नेक कार्य किया। माधवी सिंह मूल रूप से धानापुर कस्बा निवासी हैं जो वर्तमान में वाराणसी में समाजसेवा का कार्य करती हैं। उन्होंने बताया कि असमय मैंने अपना बेटा खोया है। अब मैं लगातार अस्पतालों और जरूरतमंदों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण कर रही हूं। श्रुति नागवंशी ने बताया कि कोरोना काल में लागातार संस्था द्वारा यह पुनीत कार्य किया जा रहा है। चिकित्साधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता को उन्होंने ऑक्सीजन मशीन सौंपी। इस दौरान डॉ अमरनाथ सिंह, अधिवक्ता राघवेंद्र प्रताप सिंह बबलू , वीरेंद्र प्रताप सिंह, श्रुति सिंह, राणा प्रताप सिंह, अनुज प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!