fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli crime news: धानापुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े गैंगस्टर को गोलियों से भून डाला, दहशत

चंदौली। धानापुर कस्बा में गुरुवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े गैंगस्टर और बस मालिक 52 वर्षीय राजकुमार उर्फ मुटन यादव को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से दहशत फैल गई। सीओ सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। नाराज लोगों ने धानापुर चहनियां मार्ग को जाम कर दिया है।

धानापुर क्षेत्र के रायपुर निवासी राजकुमार उर्फ मुटन यादव की धनुषधारी नाम से दो बसें चलती हैं। कस्बा स्थित बस स्टैंड के पास बैठे थे। एक बाइक से तीन युवक आए और मुटन यादव पर फायर झोेंक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने सात से आठ राउंड फायरिंग की। मुटन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश असलहा लहराते हुए भाग निकले। मौकेे पर भारी भीड़ जुट गई। नाराज लोगों ने शव को स्कार्पियो में रखकर धानापुर चहनियां मार्ग को जाम कर दिया है। मौके पर पुलिस तैनात है।

Back to top button