fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

चंदौली एडीएम भी कोरोना पाजिटिव, अधिकारियों में खलबली, जिले में इतने कोरोना मरीज

चंदौली। आम लोगों के साथ अधिकारी भी कोरोना की गिरफ्त में आने लगे हैं। मंगलवार को अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा समेत 33 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। एडीएम के कोरोना पाजिटिव होने की खबर मिलते ही अधिकारियों में खलबली मच गई। इसलिए कि एडीएम पिछले दिनों चुनाव संबंधी कई बैठकों में शामिल हुए थे। लिहाजा अन्य अफसरों को भी अब संक्रमण का भय सताने लगा है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित करने में जुटा है।

संक्रमितों से छह महिला, 26 पुरूष व एक बालिका शामिल है। सभी संक्रमित स्थानीय निवासी हैं। जिले में एक चकिया ब्लाक, दो-दो सदर व धानापुर और 10 पीडीडीयू नगर के रहने वाले हैं। छह संक्रमित बिहार, एक-एक नोएडा, मिर्जापुर, आजमगढ़ और सोनभद्र के निवासी हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे पांच लोग मंगलवार को स्वस्थ हुए। वहीं 2662 लोगों का सैंपल लिया गया। जिले में कोरोना के अब तक कुल 16,391 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 173 है, जबकि 15,861 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। चुनावी दौर में कोरोना संक्रमण को भी रफ्तार मिल गई है। दरअसल, बैठकों, चुनावी कार्यक्रमों के दौरान भीड़ इकट्ठा हो रही है। इससे संक्रमण फैल रहा है। चाहकर भी लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं कर पा रहे हैं। सीएमओ डाक्टर युगल किशोर राय ने संक्रमण को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। कहा कि लोग घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें। वहीं शारीरिक दूरी के मानक का पालन किया जाए। जरा सी चूक खुद के लिए घातक साबित हो सकती है।

Back to top button
error: Content is protected !!