fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

युवती मौत प्रकरण में चकिया के पूर्व ब्लाक प्रमुख पर लगे आरोप, आईजी से मिला परिवार

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र निवासी युवती की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस की भूमिका पर जो सवाल उठ रहे थे वह और पुष्ट होते जा रहे हैं। पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर घटना में प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए लगातार जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं शनिवार को मृतका के परिजनों ने आईजी वाराणसी से मुलाकात कर पुत्री को न्याय दिलाने और सुरक्षा की मांग की।  आईजी को सौंपे पत्रक में चकिया के पूर्व ब्लाक प्रमुख और गांव के ही एक दबंग युवक को आरोपित बताया है।
ये है पूरा मामला
बबुरी थाना क्षेत्र निवासी युवती 12 जून को घर से किसी काम के लिए निकली और घर नहीं लौटी। बाद में वह सोनभद्र जिले के सुकृत में बदहवास हाल में मिली। उसे वहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। युवती का इलाज करने वाले डाक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट में मौत का कारण जहर का सेवन बताया। बगैर पोस्टमार्टम के युवती के शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया गया। आरोप लगे कि कुछ प्रभवशाली लोगों के दबाव के चलते मृतका का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और पुलिस भी उन्हीं के दबाव में काम कर रही है। बहरहाल पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने इस मामले को उठाया और गंगा से शव कासे निकालकर युवती का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। सीओ चकिया की भूमिका पर सवाल खड़े किए और युवती के साथ दुराचार की आशंका जताई। शनिवार को युवती के दादा और बड़े पिता आईजी से मिले और न्याय की मांग करते हुए कहा कि चकिया पूर्व ब्लाक प्रमुख की मदद से गांव के ही युवक ने पुत्री के साथ दुराचार किया औा सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या की गई। कहा कि घटना को अंजाम देने वाले परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं लिहाजा उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए साथ ही मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जाए।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!