fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

पड़ाव क्षेत्र में गरजा बुल्डोजर, अवैध भूखंडों की बाउंड्री जमींदोज, ठेकेदारों में खलबली

चंदौली। पड़ाव क्षेत्र के डुमरी गांव के हेलीपैड स्थल के समीप तेजी से विकसित हो रही अवैध कालोनियों पर गुरुवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर चला। कालोनाइजरों के कार्यालय व अवैध भूखंडों की बाउंड्री वाल जेसीबी से तोड़ कर गिरा दी गई। इससे कालोनाइजरों में हड़कंप मचा रहा।
वाराणसी प्राधिकरण के जोनल अधिकारी देवचंद राम व चंद्रभान दीक्षित के नेतृत्व में टीम ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के डुमरी गांव के सिवान में बन रहे हेलीपैड स्थल के पास तकरीबन पांच बीघे में विकसित हो रही अवैध कालोनियों की बाउंड्री तोड़ दी गई। कालोनाइजरों के कार्यालय भी जमींदोज कर दिए गए। जोनल अधिकारी देवचंद राम ने बताया कि डोमरी गांव में करीब पांच बीघा जमीन पर कालोनी विकसित की जा रही थी। कालोनी बिना नक्शा व ले-आउट पास कराए अवैध तरीक़े से विकसित की जा रही है। इन प्लांट में कोई भी व्यक्ति प्लाट खरीदने से पूर्व वीडीए से उसकी पूरी जानकारी अवश्य ले। कहा कि अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर जेई आरके सिंह, कैलाश यादव, रमेश यादव, नंदलाल आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!