fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने साफ की रणनीति, अध्यक्ष की सीट पर नजर, गांव में भी बनेगी सरकार

 

चंदौली। सह प्रभारी भाजपा यूपी सुनील ओझा ने साफ कहा कि पार्टी पंचायत चुनावों को बेहद गंभीरता से ले रही है और जिला पंचायत व ग्राम पंचायत की सीटों पर अपने कार्यकर्ताओं को लड़ाएगी। जीतने के बाद उनके कार्यों की निगरानी भी करेगी। भाजपा की मंशा है कि गांवों का भी उसी तरह का विकास को जैसे शहरों का हो रहा है। सुनील ओझा सकलडीहा पूर्वी मंडल नईबाजार में आयोजित सहभोग कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
प्रदेश सह प्रभारी ने कहा कि पूर्व की सरकारों में जनता के चुने जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष के चुनाव में अपनी कीमत तय कर देते थे। यही वजह थी की जीतने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष क्षेत्र की बजाए खुद का विकास करते थे। लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा नहीं होगा। पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाएगी और गांवों में भी सरकार बनाएगी। कहा चुनाव के लिए तैयार रहें और उसे ही वोट दें जिसे पार्टी अपना उम्मीदवार बनाए। कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकास की जो राह दिखाई है उसी पर आगे बढ़ना है। कहा नरेंद्र मोदी की ही देन है कि कोरोना जैसे संकट की घड़ी में भी स्वास्थ्य आरोग्य सेवा मजबूत बनी रही। सपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे लोग भी प्रदेश में वापसी की राह देख रहे हैं जो टोटी चुराते हैं। सकलडीहा विधान सभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने जिनता विकास किया है अन्य सरकारों में उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। कहा पंचायत चुनाव में भी भाजपा का परचम लहरेगा। आयोजन में बड़ी संख्या में वनवासी समाज के लोगों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह, महामंत्री उमाशंकर सिंह, जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. केएन पांडेय, युवा भाजपा नेता अजीत पाठक, अनूप पाठक, शिवा मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!